मोरना में पुलिस पर हुए हमले के संबंध में हमलावरों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज तलाश जारी

मोरना में पुलिस पर हुए हमले के संबंध में हमलावरों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज तलाश जारी


मुजफ्फरनगर 2 अप्रैल  प्राप्त समाचार के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गाँव मोरना मे कल दारोगा व सिपाही पर हुए हमले के मामले मैं पुलिस द्वारा बताया गया कि उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना भोपा पर CN-97/20  US-147.148.149.188.269.307.33.504.506 IPC व 7 CLA Act में पंजीकृत किया गया तथा 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, अन्य की गिरफ़्तारी हेतु प्रयास जारी है I