कानपुर का शातिर बदमाश मोनू पहाड़ी इटावा जेल में कैदियों के बीच हूए आपसी संघर्ष में मारा गया
कानपुर के अपराध जगत में खौफ का दूसरा नाम मोनू पहाड़ी उर्फ़ राशिद कल शाम इटावा जेल में कैदियों में हुये आपसी संघर्ष में मारा गया
बीती शाम मोनू पहाड़ी का जेल में बंद कुछ कैदियों से झगडा हो गया था। इस दौरान दर्जनों कैदियों और जेल के पुलिस कर्मियों को भी चोट आई थी और मोनू बुरी तरह घायल हो गया था अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई
कानपुर के अनवरगंज निवासी मोनू पहाड़ी पर तीन दर्जन से अधिक मामले कानपुर नगर में दर्ज थे
मोनू पहाड़ी वाराणसी में 14 सितम्बर 2018 को गैंगवार में मारे गए शातिर बदमाश रईस बनारसी का खास साथी था